HindiReligion for Peace

ईदुल अज़हा के लिए बिरादराने वतन से अपील

कोरोना काल में पड़ने वाले ईदुल अज़हा के इस त्यौहार पर हमें सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए क़ुरबानी की सुन्नत पर अमल करना है।

ईदुल अज़हा के लिए बिरादराने वतन से अपीलकोरोना काल में पड़ने वाले ईदुल अज़हा के इस त्यौहार पर हमें सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए क़ुरबानी की सुन्नत पर अमल करना है,क्योंकि समाज को हर प्रकार के फितना फसाद , रोग, महामारी आदि से बचाने की ज़िम्मेदारी हम पर हमारे दीन ने रखी इसे हमें अंजाम देना है लिहाज़ा इन ज़रूरी हिदायात का पालन हम पर लाज़िम है :

1. रास्तों और सार्वजनिक जगहों तथा खुले में क़ुरबानी हरगिज़ न करें बल्कि मुमकिन हो तो बड़े अहातों में एहतमाम करे।

2. जिन जानवरों पर कानूनी पाबंदी है उनकी क़ुरबानी बिल्कुल न करें।

3. क़ुरबानी का खून नालियों में न बहाएं बल्कि उसे दफ़न करें , जानवरों के वो अंग जो खाये नहीं जाते हैं उन्हें भी दफ़न करें।

4. साफ सफाई का खास ख्याल रखें, किसी को आपकी वजह से परेशानी न हो।

5. क़ुरबानी का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर न डालें।

6. क़ुरबानी के गोश्त को ग़रीबों और परेशानहाल लोगों तक पहुँचाने का खास इंतेज़ाम करें।

7. जो लोग नफ्ली क़ुरबानी का इरादा रखते हैं बेहतर है कि वो सैलाब या कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में भुखमरी के शिकार बेरोजगार ग़रीब मज़दूरों या दूसरी मुसीबतों में मुब्तिला लोगों की माली मदद करें।

8. बिरादराने वतन के जज़्बात का ख्याल रखें, अनुशासन बनाये रखें और क़ानून का उललंघन न करें।

9. कुर्बानी के गोश्त को खुला न ले जायें ,पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image

Back to top button
Translate »