Nation for Peace
Ajmer Sharif Celebrated I-Day with a strong message of Unconditional Love
चिश्ती फाउण्डेशन के सौजन्य से बाब उल इल्म सूफी सेंटर — बितूर गांव में हाजी सय्यद सलमान चिश्ती ने कि ध्वजारोहण समारोह में शिरकत

WordForPeace.com Special
15 Aug, 2020
Ajmer City
Spread the Message of Unconditional Love
स्वन्त्रता दिवस के महापर्व पर आज चिश्ती फाउण्डेशन के सौजन्य से बाब उल इल्म सूफी सेंटर बितूर गांव — अजमेर में आयोजित कार्यक्रम में चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सय्यद सलमान चिश्ती ने हिस्सा लिया और समारोह के मुख्य कार्यक्रम में उपस्थित होकर ध्वजारोहण मैं शिरकत कि | इस मोके पर स्थानीय युवा और युवतियों के साथ गांव के बड़े बुज़ुर्ग और बच्चे भी उपस्थित रहे पूरी सोशल डिस्टेंस और फेस मास्क पेहन कर सरकारी गाइडलाइंस की पालना के साथ देश की आज़ादी का महापर्व मनाया राष्ट्र भक्ति की सम्पूर्ण भावना के साथ ।
सलमान चिश्ती ने अपने वक्तव्य में असंख्य शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद किया एवं समस्त गांव के लोगों को महापर्व की शुभकामनाएं दी।
1857 से लेकर 1947 तक के संघर्ष को सारे लोगो के साथ याद किया और यह संकल्प दिलाई की हम सब भारतीय नागरिक हमेशा हमारे महान देश भारत की तरक्की , खुशहाली और विकास के साथ साथ साफ सफाई , स्वछता की लिए भी तत्पर रहेंगे हमेशा और हर एक दिन स्वतंत्रा दिवस का जश्न मनाते रहेंगे आपने काम के साथ देश की उन्नति के लिए । जय हिन्द और हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारो के साथ आपने संबोधन को विराम दिया ।
इस अवसर पर चिश्ती फाउंडेशन के मेंबर्स और वॉलंटियर्स नसीर हुसैन , आसिफ खान, आसिफ़ हुसैन , रेहान नवाज़, जबीर मोहम्मद , सद्दाम खान , नसरीन बनो , शमीमा बनो आदि द्वारा समस्थ उपस्थित लोगो सहित बच्चो को फेस मास्क , देश का तिरंगा झण्डा और
मिठाई वा फ्रूट ज्यूस के पैक्स वितरित किये गए |